सारंगढ़ के छिंद मंडल में जीएसटी रिफार्म आत्मनिर्भर भारत एवं संगठन सशक्तिकरण नारी शक्ति के विषय में हुआ कार्यशाला आयोजित
Friday, 10 October 2025
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
आज विधानसभा सारंगढ़ के छिंद मंडल में जीएसटी रिफार्म, आत्मनिर्भर भारत, संगठन सशक्तिकरण, नारी शक्ति के विषय में कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें जीएसटी 2.0 के विषय में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित टीकाराम पटेल जी, कुलकित चंद्रा जी संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक साहू, महामंत्री जय सिंह सिदार,रामरतन साहू, भरत जाटवर, बरत साहू, किशोर कुमार साहू, आकाश भारद्वाज सहित मंडल के सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।