सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया सीईओ ने कार्य एजेंसी को लगाया फटकार : खराब गुणवत्ता की खिड़की को हटाकर अच्छा लगवाया

सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया सीईओ ने कार्य एजेंसी को लगाया फटकार : खराब गुणवत्ता की खिड़की को हटाकर अच्छा लगवाया

 


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अक्टूबर 2025/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन समेत जिलास्तरीय टीम ने ग्राम पंचायत छोटे गंतुली में मनरेगा योजनांतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में गुणवत्ताहीन एवं दोयम दर्जे के खिड़की निर्माण एंजेसी द्वारा लगाया गया था, जिस पर सीईओ बर्मन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उच्च गुणवत्ता के खिड़की लगाने निर्देशित किया गया, जिसके बाद खिड़की हटाकर नवीन खिड़की लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। निरीक्षण दौरान उन्होने संबंधित एंजेसी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं मानक अनुरूप कार्य नहीं होने पर संबंधित पर कठोर कार्यवाही की जावेगी। यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में चल रहे सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केद्र में गुणवत्तायुक्त सामान प्रयुक्त हो। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ आदि उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article