डॉ.आनंद प्रधान बने गौ सेवा आयोग के सदस्य
Friday, 17 October 2025
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ विकासखंड से दानसरा के आनंद प्रधान और बंधापाली के सुदर्शन चौहान को आयोग की विकासखंड स्तरीय समिति का सदस्य चुना है।जिसे लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।खासकर गृह ग्राम दानसरा में डॉ.प्रधान और सुदर्शन चौहान के इस नियुक्ति से ग्रामीणों ने बढ़ बढ़ चढ़कर बधाइयां ज्ञापित करी।वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल,सालर मल्दा मंडल के अध्यक्ष रामकुमार थूरिया,महामंत्री शतीश शर्मा,मिलन साहू ने इस नियुक्ति को क्षेत्र में सेवा विकास की बात कही है।एवं बधाइयां ज्ञापित की।