के.पी.विद्यालय द्वारा माधोपाली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से समाज में स्वच्छता के महत्व को बताकर जागरूकता अभियान चलाया
Thursday, 4 December 2025
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाती है अनुशासन में रहना.... केपी महाविद्यालय एवं केपी हायर सेकेंडरी स्कूल का संयुक्त शिविर ग्राम माधोपाली में आयोजित है इस विशेष शिविर में जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल सर का बौद्धिक परिचर्चा के दौरान विशेष शिविर में आगमन हुआ जिसमें उन्होंने छात्रों को अपने प्रेरक उद्बोधन और ज्ञान से उनका मार्गदर्शन एवं
उत्साहवर्धन किया एवं किस प्रकार अनुशासन शिविरार्थियों को उनके जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अनिवार्य है इस पर प्रकाश डाला। साथ ही नशा मुक्त समाज के लिए, अपने देश के विकास के लिए युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़कर हम अपने देश को विकास की प्रगति पर ले जा सकते हैं यह अवगत कराया गया। भावी युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है एवं इनको सही दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।


