ओवर स्पीड गाड़ियों की हुई जांच एवं कार्यवाही
Saturday, 6 December 2025
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ यातायात पुलिस के द्वारा दानसरा बायपास में ओवर स्पीड मशीन के द्वारा
गाड़ियों की स्पीड जांच की जा रही ट्रीपल सवारी और बिना हेलमेट के गाड़ियों की भी जांच जोरों पर है।
वहीं ओवरस्पीड और बिना कागजात वाले वाहनों पर कार्यवाही भी की गई।यातायात पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक श्याम प्रधान,मुकेश साहू एवं टीम उपस्थित रही।


