माधोपाली में के.पी.विद्यालय एवं महाविद्यालय द्वारा आयोजित NSS शिविर में यातायात पुलिस बल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया
Wednesday, 3 December 2025
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ यातायात पुलिस बल के द्वारा आज के.पी.हायर सेकंडरी स्कूल व कॉलेज बंधापाली के द्वारा ग्राम माधोपली में राष्ट्रीय सेवा योजना में आयोजित शिविर के दौरान यातायात व सायबर ठगी के संबंध में जानकारी दी गई।
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक चलाना व बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी न चलाने साथ ही ओवर स्पीड व ड्रिंक करने के बाद ड्राइविंग न करने एवं वर्तमान समय में हो रही सायबर ठगी की जानकारी विस्तार से दी गई।यातायात पुलिस बल से रक्षित निरीक्षक जितेंद्र चंद्रा,प्रधान आरक्षक श्याम प्रधान,आरक्षक अक्षय रात्रे एवं टीम उपस्थित रही।



