श्री प्रखर चंद्राकर (IAS)अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व ने किया निरीक्षण
Wednesday, 2 July 2025
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
आज दिनांक 02.07.25 को जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद ,बीज , कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार SDM सारंगढ़ श्री प्रखर चंद्राकर (IAS) के निर्देशानुसार/ उपस्थिति में राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम द्वारा सारंगढ़ के उप तहसील के मल्दा अ , जशपुर क्षेत्र के विभिन्न खाद बीज विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया ,
बिना अनुज्ञप्ति के खाद बीज विक्रय तथा बिना POS id के खाद भंडारण वितरण करते पाए जाने पर गीता ट्रेडर्स अंडोंला में 38.550 टन खाद जप्त किया गया तथा सियाराम ट्रेडर्स एवं कृषि सेवा केंद्र का 290 बोरी खाद जप्त किया गया, तथा साहू कृषि केंद्र को अनियमितता पाए जाने पर नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान कोसीर तहसीलदार श्री के एल ध्रुव, उर्वरक निरीक्षक जे.पी.गुप्ता , जैनदास मानिकपुरी पटवारी, रूपेश यादव पटवारी ,राजेश साहू पटवारी , मायाशंकर BTM उपस्थित रहे।

