
छात्र छात्राओं को दी गई यातायात की जानकारी
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सोमवार को सारंगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल में यातायात सेल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जहां स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के संबंध में विभिन्न जानकारी दी गई जैसे 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को बाइक,कार जैसे यातायात साधनों को नहीं चलना चाहिए।हेलमेट,सीटबेल्ट एवं यातायात और सभी नियमों को पूर्ण कर ही यातायात चलाना चाहिए।जागरूकता अभियान को गंभीरता से लेते हुए सारंगढ़ एसडीओपी स्नेहल साहू स्वयं साइबर प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी,यातायात सेल से मुकेश साहू,श्याम प्रधान,अक्षय रात्रे के साथ स्कूल पहुंचकर इसकी जानकारी शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राओं को साइबर सम्बंधी जागरूकता,महिला संबंधित अपराध,नशामुक्ति के बारे मे एवं अभिव्यक्ति एप्स के बारे में बताया गया।खासकर फ्रॉड कॉल से सतर्क रहने की जानकारी दी गई।
0 Response to "छात्र छात्राओं को दी गई यातायात की जानकारी"
Post a Comment