किसानों की खाद समस्या को लेकर जनपद सभापति विजय विक्की पटेल ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों की खाद समस्या को लेकर जनपद सभापति विजय विक्की पटेल ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ - किसानों को सोसायटी में खाद न मिलने की समस्या को देखते हुए क्षेत्र क्रमांक 24 के जनपद सदस्य एवं वन, राजस्व व पर्यावरण विभाग के सभापति विजय विक्की पटेल ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद (डीएपी) उपलब्ध करवाने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही खेती किसानी की हलचल तेज हो गयी है किसान खेत के साथ साथ सोसायटियों में भी जा रहे है लेकिन उन्हें खाद (डीएपी) नहीं मिल पा रहा जबकि वही खाद बाहर दुकानों में 1300 रुपये की जगह 1700-1800 रुपये में मिल रही है कालाबाजारी हो रही है, शासन के कार्यों पर सवाल उठ रहे है की जों खाद किसानों को सोसायटी से नहीं मिल पा रहा है वो बाहरी दुकानों में उपलब्ध कैसे हो रहा है। सोसयटी में खाद न मिलने पर किसान महंगी दर में खरीदने पर मजबूर हो रहे है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाना शासन एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है।



विजय विक्की पटेल लगातार लोगो व किसानों की समस्याओ के निवारण में सक्रिय रहते हुए शासन एवं प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाते रहते है जिससे किसी भी आमजनों और किसानों को समस्या न हो ऐसा जनप्रतिनिधि पाकर सभी क्षेत्रवासी काफ़ी खुश नजर आ रहे है।

उक्त ज्ञापन देते समय ग्राम पंचायत बैगीनडीह के सरपंच जीतेन्द्र पटेल, एन.एस.यू.आई विधानसभा अध्यक्ष अंकित पटेल एवं दुर्गेश पटेल उपस्थित रहे।

0 Response to "किसानों की खाद समस्या को लेकर जनपद सभापति विजय विक्की पटेल ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article