
कु.भावना चौहान दसवी बोर्ड में 91 प्रतिशत प्राप्त करने पर चौहान समाज ने दी बधाई।
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
बरमकेला/ छत्तीसगढ़ में दसवीं ,बारहवीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट आने के बाद टॉप टेन व अच्छे अंको प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व क्षेत्र में खुशी की लहर है। समाजिक व राजनीति दलों में जगह जगह बधाई व शुभकामनाएं देने की लंबी कतार लगी हुई हैं। बरमकेला स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्यनरत छात्रा कुमारी भावना चौहान ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत प्राप्त कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन की है। चौहान गांडा समाज के पदाधिकारियों ने उनके गृह ग्राम पहुंच कर कुमारी भावना चौहान की उजल भविष्य के कामना करते हुये बधाई व शुभकामनाएं दी।चौहान समाज द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन दिए। इस अवसर पर सुभाष चौहान, गोपाल बाघे,महगुलाल चौहान, रामाधार चौहान, विशिकेशन चौहान, चूड़ामणि चौहान, ओमप्रकाश चौहान, संकीर्तन नन्द,कमल चौहान,धर्मेंद चौहान, देवराज दीपक,किशोर नन्द,महजूद दीपक,गोवर्धन चौहान,के अलावा दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Response to " कु.भावना चौहान दसवी बोर्ड में 91 प्रतिशत प्राप्त करने पर चौहान समाज ने दी बधाई।"
Post a Comment