
श्रुति शर्मा ने 10 वीं में 90.40% लाकर अपने परिवार एवं क्षेत्र को किया गौरवान्वित
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ स्थित अशोका पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में कक्षा 10 वीं में दानसरा की श्रुति शर्मा ने 90.40 प्रतिशत लाकर 5 वां स्थान प्राप्त कर गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है।श्रुति शर्मा सालर मल्दा मंडल भाजपा महामंत्री सतीश शर्मा की बेटी हैं।
0 Response to "श्रुति शर्मा ने 10 वीं में 90.40% लाकर अपने परिवार एवं क्षेत्र को किया गौरवान्वित"
Post a Comment