परशुराम सेवा मंडल का दुर्ग में पेपर बैग, फाइल और लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण शुरू हुआ
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
बाजार में बढ़ी पेपर बैग की मांग को देखते हुए परशुराम सेवा मंडल के द्वारा भारत सरकार के सहयोग से महिलाओं को पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दुर्ग शुरू किया गया
*प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध ने खोला रोजगार का नया रास्ता*
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् परशुराम सेवा मंडल द्वारा भारत सरकार के एमएसएमई विभाग के सहयोग से दुर्ग सत्तीचौरा स्थित श्री कृष्णभवन में महिलाओं को पेपर कवर लिफाफे और फाइल बनाने का प्रशिक्षण 8 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया ! स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे ने बताया की इस 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना का दीप प्रज्जवलित कर किया।
स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे ने बताया सरकार द्वारा प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से बाजार में पेपर बैग की मांग एकाएक काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस अभियान के तहत् प्रदेश भर में विभिन्न तरह के निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें बजार से विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जोड़ा जा रहा है ! आगे संजय चौबे ने बताया कि 8 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के उपयोगी पेपर बैग, फाइल और लिफाफे बनाना का प्रशिक्षण दिया जाएगा, पेपर बैग बनाने में ज्यादा पूंजी की आवश्यता नही पड़ती साथ ही महिलाएं घर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर पेपर बैग का निर्माण कर अच्छी आमदनी घर बैठे ही कर सकते हैं। वहीं ट्रैनर राम बसु एवं श्रीमती प्रीति बसु ने पेपर बैग बनाने का तरीका, महिलाओं को बताया। इसके निर्माण में पेपर, कैंची, अरारोट, मैदा, कुट, डोरी, इंची टेप का उपयोग किया जाता है। योगिता पटेल ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को पेपर बैग बना कर दिखाया और उपस्थित महिलाओं से भी बनवाया।
कूल मिला कर परशुराम सेवामंडल द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् भारत सरकार के एम एस एम ई के सहयोग के द्वारा चलाये जा रहे इस ट्रैनिंग कार्यक्रम से ट्रैनिंग प्राप्त कर महिलाएं कम पूंजी में ही अपनी आर्थिक स्थित सुधार सकती हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया !
संजय चौबे ने बताया की प्रदेश भर के सभी जिले एवं ग्रामीण इलाकों में आने वाले दिनों में इस तरह के रोजगार मूलक कार्यक्रमों को उद्मियों की सहायता से तेजी लाई जायेगी संजय चौबे ने बताया की इस हेतु उधमी स्व-प्रेरित होकर आगे आ रहे है !