युवा स्टार्टअप्स को प्रेरित करने वाला साहित्य स्वालंबन की ओर बढ़ता भारत एवं 36 करोड़ युवा स्टार्टअप का देश पंडित प्रदीप मिश्रा जी को भेंट स्वरूप प्रदान किया।
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) को स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत तथा 36 करोड़ युवा स्टार्टअप का देश साहित्य भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
युवाओं को उड़ान देने वाला साहित्य, प्रदीप मिश्रा जी को सौंपा गया।
स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक श्री संजय चौबे ने बताया कि दिनांक 4 से 10 जनवरी 2025 स्थान - हालेकोसा (छुरिया) राजनांदगांव (छ.ग.)में .स्व. श्री मानसिंग साहू जी की स्मृति में श्री दिनेश ईश्वर साहू परिवार द्वारा *अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले)* के सानिध्य में श्री शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर मुलाकात के दौरान स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे एवं श्री दिनेश साहु जी के द्वारा गया पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) को *स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत तथा 36 करोड़ युवा स्टार्टअप का देश साहित्य भेंट स्वरूप प्रदान किया गया*।
इसी दौरान स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे ने श्री दिनेश साहू जी के साथ परम पूज्य पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) को विस्तार पूर्वक स्वावलंबी भारत अभियान के बारे में बताया एवं *युवाओं के बीच स्वालंबन को लेकर किए जा रहे कार्य तथा 12 जनवरी से शुरू हो रहे डिजीटल हस्ताक्षर अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की * एवं छत्तीसगढ़ सहित भारत वर्ष में चल रहे स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा *उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन सहित स्वावलंबन केंद्र के बारे में पंडित प्रदीप मिश्रा जी को विस्तार पूर्वक बताया* ।