बनहर गांव का बस्ती मार्ग हुआ दलदल

बनहर गांव का बस्ती मार्ग हुआ दलदल


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ मुख्यालय से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बनहर में गांव का मुख्य मार्ग गली जिसमें गांव के लोगों का आवागमन होता है वहां लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना कारण पड़ रहा है।जहां गांव में प्रवेश करने पर ही आपका स्वागत दलदली भरी कीचड़ से होगा।चाहे बरसात हो सुखा दिन गली में नाली के न होने से घरों का पानी मार्ग में बह रह है।जिससे पैदल चलने वाले हों या मोटरसायकल चालक,ज्यातादात स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लगातार पानी बहने से कीचड़ जम गया है जिससे फिसलन बन चुकी है।जिसमें फिसलने से ग्रामीणों के गिरने का डर लगातार बना हुआ है।





0 Response to "बनहर गांव का बस्ती मार्ग हुआ दलदल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article