
शा.उ.मा.वि.सोंडका, खरसिया में मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न
रायगढ़/ मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र खरसिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडका में आज मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । जिसमें हायर सेकेंडरी सोंडका के सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई। निकट के 10 ग्राम पंचायत सोंडका,जैमूरा,पंडरीपानी,बसना
विकासखंड स्तरीय मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी गुलाब सिंह कंवर ने स्व.रचित कविता के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश दिए, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार साहू (बीआरसीसी) खरसिया के द्वारा नए मतदाताओं के चिन्ह अंकन एवं सुगम मतदान पर विस्तृत चर्चा कर अपने विचार रखे, सभी बूथ लेवल ऑफिसर को उन्होंने एक भी नए मतदाता पंजीयन से ना छूटे इस हेतु विशेष ध्यान से नए मतदाताओं का चिन्ह अंकन एवं पंजीयन करने की बात कही।
आज के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सह सहायक निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार खरसियाए विकास खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार साहू बीआरसीसी खरसिया, बिहान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशांत सिंह, मध्यान भोजन ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री गुलाब सिंह कंवर जी,सोनम साव (शिक्षिका) उपस्थित थे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडका का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
0 Response to " शा.उ.मा.वि.सोंडका, खरसिया में मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न"
Post a Comment