शा.उ.मा.वि.सोंडका, खरसिया में मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न

शा.उ.मा.वि.सोंडका, खरसिया में मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न


रायगढ़/ मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र खरसिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडका में आज मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । जिसमें हायर सेकेंडरी सोंडका के सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपनी  भागीदारी निभाई। निकट के 10 ग्राम पंचायत सोंडका,जैमूरा,पंडरीपानी,बसनाझर,टेमटेमा,करूमौहा, खैरपाली,कुनकुनी,चपले,सोनबरसा के बीएलओ कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने 18 वर्ष  की आयु पूर्ण कर चुके 48 नवीन मतदाताओं का  मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में चिन्ह अंकित किये।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं एवं नवीन मतदाताओं को संबोधित करते हुए सह सहायक निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार खरसिया के द्वारा मतदाता के अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने मतदान का प्रयोग अनिवार्य रूप से किये जाने का संदेश दिया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार देवांगन के द्वारा लोकतंत्र एवं लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । उपस्थित छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र एवं लोकतंत्र में मतदान के महत्व विषय पर चर्चा में उत्साह के साथ भाग लिए एवं कुछ जिज्ञासा के प्रश्न भी इस मंच पर साझा किये, जिनके उत्तर पाकर छात्र संतुष्ट हुए।
विकासखंड स्तरीय मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी  गुलाब सिंह कंवर ने स्व.रचित कविता के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश दिए, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार साहू (बीआरसीसी) खरसिया के द्वारा नए मतदाताओं के चिन्ह अंकन एवं सुगम मतदान पर विस्तृत चर्चा कर अपने विचार रखे, सभी बूथ लेवल ऑफिसर को उन्होंने एक भी नए मतदाता पंजीयन से ना छूटे इस हेतु विशेष ध्यान से नए मतदाताओं का चिन्ह अंकन एवं पंजीयन करने की बात कही।
आज के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सह सहायक निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार खरसियाए विकास खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार साहू बीआरसीसी खरसिया, बिहान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशांत सिंह, मध्यान भोजन ब्लॉक नोडल अधिकारी श्री गुलाब सिंह कंवर जी,सोनम साव (शिक्षिका) उपस्थित थे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंडका का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

0 Response to " शा.उ.मा.वि.सोंडका, खरसिया में मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article