
माधोपाली के लातनाला के आगे बंधापाली के छोर पर विनायक बेकरी का हुआ शुभारंभ
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।माधोपाली
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम माधोपाली के लातनाला पुल के आगे बंधापाली के छोर पर आज विनायक बेकरी का शुभारंभ किया गया।जिसमें काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।विनायक बेकरी में लोगों की सर्वसुविधा के लिए चाय,कॉफी,इडली,दोसा,समोसा,केक,पेटिस,पेस्ट्री,एवं बेकरी के सारे सामान उपलब्ध हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री संदीप शर्मा,श्री सेतकुमार पटेल, डॉ सुनील पटेल,हर्ष शर्मा,श्याम महाराजके साथ में हरिचरण पटेल,राजू पटेल,देवराज पटेल,टेकराम पटेल,मोहन पटेल,रामेश्वर पटेल,मोहरसाय पटेल,पंचराम पटेल,संजय साहू,मनोज पटेल,सरोज पटेल,नरेश पटेल,गोपाल पटेल, डीलेस्वर पटेल,लोचन पटेल,राजू पटेल,राजू पटेल,आकाश यादव के साथ कई आमजन उपस्थित रहे।
0 Response to "माधोपाली के लातनाला के आगे बंधापाली के छोर पर विनायक बेकरी का हुआ शुभारंभ"
Post a Comment