कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली

गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग में जाति प्रमाण पत्र के विचाराधीन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के वार्षिक कार्ययोजना, गतिविधियों और सभी कार्यों के प्रगति के संबंध में जिले के अधिकारियों व प्राचार्यों से चर्चा की। कलेक्टर ने स्कूल के दैनिक दिनचर्या, स्कूली बच्चों के एडमिशन, पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति, राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों अंतर्गत गतिविधियों के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों व क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सारबिला फ्री कोचिंग और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डेज़ी रानी जांगड़े, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, स्कूलों के प्राचार्य आदि उपस्थित थे।


0 Response to "कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article