शरद पूर्णिमा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ — मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पांडेय जी
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
ग्राम खोखसीपाली लिमगांव में आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पांडेय जी उपस्थित रहे। उन्होंने मेले में सम्मिलित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन हमारी लोक परंपरा, एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं।इस अवसर पर कुल देवी की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की गई तथा क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जगन्नाथ केशरवानी जी, सामाजिक एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री भरत जाटवर जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री चिंताराम साहू जी, मंडल अध्यक्ष श्री दीपक साहू जी, श्री दिनानाथ पटेल जी, श्री किशोर साहू जी, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मेले में शामिल हुए।

