सारंगढ़ बिलाईगढ़ यातायात सेल द्वारा आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाया गया
Monday, 27 October 2025
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
रायपुर के समाजसेवी दीपांशु जैन द्वारा प्रदत्त रिफ्लेक्टर बेल्ट को आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के
आदेशानुसार यातायात सेल द्वारा रोड मे लगभग 30 आवरा पशुओ को थाना कोतवाली
से लेकर बाजार चौक तक पशुओं को पकड़कर रिफ्लेक्टर बेल्ट गले में बांधा गया।जिससे रात में किसी भी वाहन के द्वारा टकराकर कोई भी मवेशी घायल न हो और किसी व्यक्ति के साथ कोई बड़ी घटना न घटे।बेल्ट बांधने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ रक्षित निरीक्षक जितेंद्र चंद्रा के साथ यातायात सेल की टीम उपस्थित रही।



