शासकीय हाई स्कूल दानसरा में मेगा पालक शिक्षा मेगा बैठक संपन्न

शासकीय हाई स्कूल दानसरा में मेगा पालक शिक्षा मेगा बैठक संपन्न



गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

शासकीय हाई स्कूल दानसरा में बुधवार को पालक शिक्षा मेगा बैठक का प्रथम बैठक आहुत हुआ।जिसमें नवीन राष्ट्रीय नीति 2020 के अनुरूप स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास,संपूर्ण गतिविधियों,बच्चों के ड्रॉपआउट रोकने के संबंध में पालक शिक्षक मेगा बैठक आहुत हुआ।जिसने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।बैठक का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता नंद कुमार बंजारे द्वारा किया गया।बैठक में कई मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई जैसे घर के वातावरण,छात्र दिनचर्या,बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित रविवार,विद्यार्थी के आयु अनुरूप स्वास्थ्य



परीक्षण,जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र,न्यौता भोजन,प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा,पास्को एक्ट 2021 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।कार्यक्रम में एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू,शिव निषाद सरपंच प्रतिनिधि ग्राम दानसरा,प्राचार्य कामिनी डनसेना,नंद कुमार बंजारे,व्याख्याता लोकेंद्र पटेल,संदीप कुमार मिंज,राघवेंद्र जलवारे,प्रमोद मेहर उपस्थित थे।

0 Response to "शासकीय हाई स्कूल दानसरा में मेगा पालक शिक्षा मेगा बैठक संपन्न"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article