मेलाराम कृषि केंद्र में 21 दिनों तक खाद एवं बीज बिक्री पर प्रतिबंध

मेलाराम कृषि केंद्र में 21 दिनों तक खाद एवं बीज बिक्री पर प्रतिबंध


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

गुरुवार को जिले में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद ,बीज , कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री डॉ संजय कन्नौजे के आदेशानुसार उप संचालक कृषि श्री आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा दोमुहानी,पवनी मे उपस्थित मेसर्स मेलाराम कृषि केंद्र,साहू खाद भण्डार के विक्रय संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया। विक्रय स्थल पर POS स्टॉक और भौतिक स्टॉक में अंतर ,


स्टॉक FCO 1985 के नियमों का पालन नहीं करना पाया गया जिसके लिए मेसर्स मेलाराम कृषि केंद्र दुमहानी को FCO के निहित प्रावधानों के तहत नोटिस दिया गया तथा 21 दिन के लिए विक्रय प्रतिबंध किया गया है साहू खाद भंडार पवनी को नोटिस दिया गया,और खाद का सैंपल लिया गया।उक्त , उर्वरक निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता ,प्रवीण कुमार पटेल ग्रा.कृ.विस्तार अधिकारी, sado कृष्णा साहू , शाखा प्रभारी प्रकाश थवाईत उपस्थित रहे।

0 Response to "मेलाराम कृषि केंद्र में 21 दिनों तक खाद एवं बीज बिक्री पर प्रतिबंध "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article