
माधोपाली में कलश यात्रा के साथ शुरू हरिवंश महापुराण
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
ग्राम माधोपाली में गुरुवार को श्री हरिवंश महापुराण कथा आयोजन को लेकर भव्य ज्योत कलश यात्रा निकाली गई।श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा कथा स्थल से कलश उठाकर पास के लात नाला से जल भरके पुनः कथा स्थल पर लाया गया।कलश यात्रा पर बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
0 Response to "माधोपाली में कलश यात्रा के साथ शुरू हरिवंश महापुराण "
Post a Comment