
मंजू शर्मा को श्रद्धांजलि देने दानसरा पहुंचे रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
दानसरा निवासी एवं सालर मल्दा मंडल भाजपा महामंत्री सतीश शर्मा की भाभी मंजू शर्मा का निधन बीते शुक्रवार को हो गया था। उनके दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को उनके गृहग्राम दानसरा में किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों व नगरवासियों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा परिवार की ओर से रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गा सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सभी ने शोकाकुल परिवार से भेंट कर संवेदना प्रकट की तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Response to "मंजू शर्मा को श्रद्धांजलि देने दानसरा पहुंचे रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया"
Post a Comment