
माधोपाली के ग्रामीणों ने सुशासन तिहार में बताई अपनी समस्याएं
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
गुरुवार को माधोपाली पंचायत भवन में आयोजित सुशासन तिहार में महिला, पुरुष, युवा एवं बुजुर्ग वर्गों में विशेष उत्सुकता देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान कुल 103 ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन और शिकायत फॉर्म भरकर सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।
बुजुर्गों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ नहीं मिलने की बात कही, वहीं किसान वर्ग ने भूमिहीनता और मुआवजा राशि जैसे मुद्दे उठाए। युवा वर्ग ने व्यवसाय हेतु ऋण और रोजगार संबंधित समस्याओं को सामने रखते हुए आवेदन दिए।
लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल से उन्हें काफी राहत मिली है। अब वे सीधे अपनी समस्याओं का आवेदन भरकर सरकार तक पहुंचा सकते हैं, जिससे बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। युवाओं ने विशेष रूप से इस बात की सराहना की कि शासन द्वारा उन्हें मांग और शिकायत के विकल्प सहित फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे अपने लिए व्यवसाय और रोजगार के अवसरों हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की हेमकुमारी चौहान, फूलकुमारी वैष्णव, विहान की महिला कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
0 Response to "माधोपाली के ग्रामीणों ने सुशासन तिहार में बताई अपनी समस्याएं"
Post a Comment