शराब हुआ सस्ता छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब की नई दर लागू होगा

शराब हुआ सस्ता छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब की नई दर लागू होगा

 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ राज्य शासन ने मदिरा के बिक्री में कीमत को कम किया है। एक बार में एक व्यक्ति छह बोतल या 12 अद्घा या 24 पाव खरीद सकता है। देशी मदिरा में भी ₹10 से ₹40 तक की कमी संभावित है। यह दर 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा, जिसमें गोवा स्पेशल, गोल्डन गोवा जम्मू स्पेशल की बोतल को ₹480 में खरीदी होगी। इसी प्रकार इनका आधा 240 रुपए में और ₹120 में पाव बिक्री की जाएगी। रॉयल स्टैग का बोतल 840 रुपए,आधा 420 रुपए में और ₹ 210 में पाव की बिक्री की जाएगी। इंपीरियल ब्लू और रॉयल चैलेंज की बोतल ₹800 में बिक्री की जाएगी। इनका आधा 400 रुपए में और ₹200 में पाव की बिक्री की जाएगी। सिग्नेचर रेयर एज की बोतल 1120 रुपए में, इनका आधा 560 रुपए में और ₹280 में पाव की बिक्री की जाएगी।


*बियर ब्रांड की शराब*


बियर ब्रांड की शराब अंतर्गत किंगफिशर फाइन स्ट्रांग 190 रुपए, हेवर्डस 5000 और ओरिजिनल बीरा 91 की बोतल 200 रुपए, सिंबा प्राइड सीरीज एक्स्ट्रा स्ट्रांग 210 रूपए, बडवाइजर मैग्नम की बोतल 230 रुपए में बिक्री की जाएगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article