फॉर्मर रजिस्टेशन कराने पर किसानों को मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

फॉर्मर रजिस्टेशन कराने पर किसानों को मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ

गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

एग्रीस्टेक परियोजना में कृषकों का बनेगा कृषक आईडी


 सारंगढ़ बिलाईगढ़ 24 फरवरी 2025/केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का किसानों को सीधा लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों का फॉर्मर रजिस्टेशन जरूरी है। भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना अंतर्गत एग्रीस्टेक परियोजना के तहत सम्पूर्ण देश में किसान हित में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है। एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत आगामी चरण में सभी कृषि भूमि धारक का कृषि भूमि पहचान पत्र (फॉर्मर आई.डी.) का निर्माण किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय सभाकक्ष में रवि सिंह सीएससी जिला प्रबंधक के द्वारा जिले के सभी सीएससी ऑपरेटर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 5 दिसंबर के ट्रेनिंग के बाद यह समस्त लोक सेवा केन्द्रों ऑपरेटर को फॉर्मर रजिस्ट्री का दोबारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया और उन्हें अधिक से अधिक किसान को प्रति सप्ताह फॉर्मर रजिस्ट्री करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार सभी पटवारियों को भू अभिलेख जिला कार्यालय की ओर से इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए किसान का बी1, बैंक खाता, आधार आदि अनिवार्य दस्तावेज होना चाहिए। 


*फॉर्मर रजिस्ट्री मोबाईल एप्प से किसानों को मिलेगा सुविधा*


फॉर्मर रजिस्ट्री मोबाईल एप्प के माध्यम से किसान स्वतः पंजीयन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article