नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु चुनाव प्रशिक्षण आयोजित

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु चुनाव प्रशिक्षण आयोजित


 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनाव–2025 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है। मतदान दल का प्रारंभिक प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस चुनाव कार्य के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला में 1379 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वर्तमान में चुनाव कार्य को लेकर तिथिवार प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। तहसीलदार शनिराम पैकरा ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे सावधानी पूर्वक समझते हुए ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन के प्रशिक्षण का प्रथम चरण है। उन्होंने मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी को उनके कार्य व दायित्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्य का सफलतापूर्वक संपादन करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। 


इस अवसर पर तहसीलदार शनिराम पैकरा , कोमल प्रसाद साहू, बीईओ नरेन्द्र कुमार जांगड़े, अनिल कुमार सोनवानी, चक्रधर पटेल, मोहन लाल पटेल प्राचार्य,कन्या शाला बरमकेला,मास्टर ट्रेनर्स पवन कुमार नायक, दयासागर प्रधान, राजकुमार पटेल ,नरेश चंद्र प्रधान, डोलामणी मालाकार, अगनलाल चौहान, किशोर कुमार पटेल, बुद्धदेव मिश्रा, पवित्र मोहन पाणिग्राही एवं नोडल अधिकारी नरेश चंद्र चौहान प्रशिक्षण का संचालन लक्ष्मी नारायण पटेल एवं अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article