छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने शाला समय मे परिवर्तन करने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Wednesday, 4 December 2024
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़/
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष संकीर्तन नंद कि अगुवाई मे संयुक्त कलेक्टर अनिकेत साहू को ज्ञापन सौपा गया।वर्तमान समय में ठंड और बदलते हुए मौसम को देखते हुए एवम दिन छोटा होने के कारण जल्दी सूर्यास्त हो जाने की वजह से बच्चों को घर पहुँचने में अंधेरा हो जाता है जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है,जिसमे शाला समय मे आंशिक परिवर्तन कर एक पाली मे संचालित शाला सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 8 बजे से 11:50 बजे तक एवं दो पाली मे चलने वाली शालाएं प्रथम पाली मे 8 बजे से 11:50 एवं द्वितीय पाली मे 12 से 3:50 तक करने हेतु चर्चा कि गई उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सँयुक्त कलेक्टर के द्वारा समस्त पहलुओं को सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया है ।आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में सूरज कुमार सारथी -जिला सचिव.रमेश मालाकार-जिला प्रवक्ता. पवन पटेल-ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला. सतीश कुमार चौहान-ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ. नंदकिशोर पटेल कार्यकारी ब्लॉक् अध्यक्ष बरमकेला राजेश साहू,अनिल पटेल आदि उपस्थित थे।
