गोडम के पुलिस थाना हेतु चिन्हांकित भूमि के लिए 13 दिसंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

गोडम के पुलिस थाना हेतु चिन्हांकित भूमि के लिए 13 दिसंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

 सारंगढ़ बिलाईगढ़/न्यायालय तहसीलदार सारंगढ़ ने गोडम में पुलिस थाना भवन के निर्माण के लिए शासकीय भूमि खसरा नंबर 374/1 रकबा 1.824 हेक्टेयर भूमि छोटे झाड़ के जंगल मद में से रकबा 0.405 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया है। न्यायालय तहसीलदार सारंगढ़ ने उक्त भूमि के संबंध में किसी भी व्यक्ति, हितबद्ध पक्षकार या संस्था से कोई दावा आपत्ति हो तो पेशी दिनांक 13 दिसंबर 2024 तक स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से उपस्थित होकर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए सर्वसाधारण को सूचित किया है। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article