22 नवंबर को 5 गांवों में डॉक्टर और एमएमयू टीम देंगे स्वास्थ्य सेवा
Thursday, 21 November 2024
Edit
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर आपके द्वार (डॉक्टर्स फॉर यू) के माध्यम से जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य जांच पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से की जा रही है। जिले के स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा कार्य योजना (एमएमयू रूट मैप) तैयार किया गया है, जिसके अनुसार 22 नवंबर शुक्रवार को जिले के बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खोरीगांव, बिलाईगढ़ क्षेत्र में ग्राम सलिहाघाट और पेंड्रावन, सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुलोनी और गोडम में एमएमयू वाहन से स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फर्माशिष्ट, लैब टेक्नीशियन उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू सभी सुविधाओं से लैस रहेगी, जिसमें लैब टेस्ट और उपचार की व्यवस्था होगी।