सारंगढ़ में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

सारंगढ़ में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न


 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू सहित अन्य अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ी बच्चों ने इस अवसर पर अरपा पैरी के धार राजकीय गीत का गायन किया। इस खेल में जिले के तीनों ब्लॉक सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला में आयोजित विकासखण्ड महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त 9 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग और 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं एवम् महिलाएं भाग लेंगी। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, तवाफेंक, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबाल,खोखो ,रस्साकसी , बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग तथा कुश्ती खेल शामिल हुए।


कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि जिला स्तर पर आयोजित महिला खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। खेल में हार जीत लगा रहता है। सभी विजेता खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई। उन्होंने कहा कि ऐसे ख़ेल में शामिल होने से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है।


कलेक्टर ने फीता काटकर और खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली, भरत अग्रवाल, संजय मानिकपुरी, गोल्डी नायक, लायंस क्लब के अध्यक्ष कैजार हुसैन, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, शिक्षा शर्मा, मधु गवेल, खेल अधिकारी कौशल ठेठवार, व्यायाम शिक्षक आरती शुक्ला, ममता साहू, पूजा अकेला, राजाराम उरांव सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article