गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सरस्वती शिशु मंदिर सालर कि होनहार छात्रा रही शुकलाल साहू की पुत्री कुसुमकला साहू का चयन MBBS में हुआ है।उनके इस उपलब्धि पर पूरे शालेय परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।कुसुम ने स्वयं के साथ साथ स्कूल,माता- पिता एवं ग्रामवासियों का मान बढ़ाया है।