ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में दस्तावेजों की जांच 10 अक्टूबर तक

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती में दस्तावेजों की जांच 10 अक्टूबर तक

 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ कृषि विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम विभाग को प्राप्त हो चुका है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में उल्लेखित सरल क्रमांक (कम्बाईन्ड रैंकिंग) के आधार पर उत्तीर्ण आवेदकों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच दिनांक 30.09.2024 से 10.10.2024 तक प्रातः 10:30 बजे से कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती), इं.गां.कृ.वि. परिसर, लभाण्डी, रायपुर में की जा रही है। यह सूचना कृषि विभाग की वेबसाईट httpss://agriportal.cg.nic.in/ ,agridept/AgriHi/ पर उपलब्ध है।निर्धारित तिथि एवं समय तथा स्थान पर अभ्यर्थी स्वयं विज्ञापन में दर्शित अर्हताओं के एवं वांछित दस्तावेजों के आधार पर मूल प्रमाण पत्रों तथा उक्त प्रमाणपत्रों की 02 सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article