चलित थाना में ऑनलाइन ठगी को लेकर ग्रामीणों को दी गई जानकारी

चलित थाना में ऑनलाइन ठगी को लेकर ग्रामीणों को दी गई जानकारी

 


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के  थाना कोतवाली सारंगढ़ के तत्वधान में रविवार को ग्राम सारंगढ़ क्षेत्र के गांव माधोपाली,बंधापाली एवं अन्य गावों में चलित थाना का आयोजन किया गया।जिसमें कोतवाली पुलिस सारंगढ़ के द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन,ऑनलाइन ठगी कैसे होती है की जानकारी,किसी भी महिला पर छेड़छाड़ होने पर थाने में या डायल 112,या थाना कंट्रोल रूम के नंबर के मध्यम से तुरंत शिकायत के संबंध में जानकारी दी गई।स्कूली बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी के साथ ही किसी भी परिस्थिति में नशा न करने एवं इसके दुष्परिणाम के बारे में भी बताया गया।साथ ही उपस्थित लोगों को यह समझाइस दी गई की गांव में किसी प्रकार के असमाजिक तत्वों के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा हो तो पुलिस से बिना डरे अपना मित्र समझ कर शिकायत करने की हिदायत दी गई।


थाना कोतवाली सारंगढ़ से एस.आई. दया जसवानी,ए.एस.आई.सुनीता अजगल्ले,प्रधान आरक्षक हेमंत चंद्रा,महिला आरक्षक फुलटोरी,आरक्षक राजू बरेठ के साथ गांव के बच्चे,महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article