
माधोपाली में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के कई गावों पर रविवार को भगवान जगन्नाथ के मूर्तिस्वरूप की रथयात्रा रथगाड़ी में धूमधाम से निकाली गई। बच्चे, बुजुर्ग,महिला एवं युवा वर्ग में काफी हर्षोल्लास का माहौल था।कुछ गावों में तो गाजे-बाजे एवं कीर्तन मंडली के द्वारा भजन गाते हुए यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं के द्वारा रथगाड़ी को रोककर भगवान पर श्रीफल चढ़ा आशीर्वाद प्राप्त करते दिखाई दिए।प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है।ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और छोटी बहन सुभद्रा के साथ रथ में अरुण होकर 10 दिनों तक अपनी माता के बहन के घर मेहमान बनकर जाते हैं।आषाढ़ मास के दसवीं तिथि को भगवान का अपने घर पुनरागमन होता है।
0 Response to "माधोपाली में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा"
Post a Comment