
जोरा में 13 जुलाई को होगा राजस्व शिविर
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ बिलाईगढ़ अनुविभाग में 13 जुलाई को ग्राम जोरा में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें भटगांव तहसील के ग्राम जोरा, ओटगन, गदहाभाठा, घाना, कोदोपाली, खुरदरहा, गेड़ापाली, घुटीकोना, चचरैल, दर्रा और मुडकटटा के नागरिक शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।
नागरिक और किसान राजस्व शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।
0 Response to "जोरा में 13 जुलाई को होगा राजस्व शिविर"
Post a Comment