विधायक उत्तरी जांगड़े पिंडरी में रंगमंच भूमि पूजन,पुस्तकालय लाइब्रेरी लोकार्पण  एवं सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में हुई शामिल

विधायक उत्तरी जांगड़े पिंडरी में रंगमंच भूमि पूजन,पुस्तकालय लाइब्रेरी लोकार्पण एवं सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में हुई शामिल


गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़

सारंगढ़।आज दिनांक 25 जुलाई 2023 ग्राम पिंडारी में 2.50 लाख की लागत से बनने वाली रंगमंच भूमि पूजन कार्यक्रम में श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तुलसी विजय बसंत, जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम जनपद सदस्य प्रणय सिह वारे शामिल हुए जहां सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने  विधिवत भूमि पूजन कर कुदाली चला कर कार्य का श्रीगणेश किया तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित पुस्तकालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किए तत्पश्चात शासकीय हाई स्कूल पिंडरी में आयोजित सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सत्र 2023- 24 में कक्षा 9वी में अध्ययनरत 21 छात्राओं को साइकिल  वितरण समारोह में शामिल हुए जहां विद्यालय परिवार ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किए तत्पश्चात अतिथियों ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पूजा अर्चना किए उसके बाद मंचासीन हुए कार्यक्रम को सर्वप्रथम चंद्र कुमार नेताम ने संबोधित किया और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को बताया साथ ही विधायक की प्रशंसा करते हुए विधायक द्वारा किए जा रहे कार्य की विस्तृत जानकारी दी और दोबारा विधायक को चुनने सभी से आह्वान किया इसी कड़ी में जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे  ने भी संबोधित किया और छात्राओं को बधाई और शुभकामना दी व आभार प्रकट किया आगे कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी बसंत ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़े खुशी की बात है कि आज ग्राम पिंडरी में रंगमंच निर्माण भूमि पूजन एवं पुस्तकालय भवन का लोकार्पण हुआ है साथ आज स्कूल के विद्यार्थियों को सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल दी जा रही है मैं इस अवसर पर समस्त बच्चों को बधाई व शुभकामना देती हूं इसी तरह पढ़ लिख कर आगे बढ़े और अपना व अपने माता-पिता का नाम रौशन करें कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा बड़ी खुशी की बात है कि आप लोगों के गांव में आज तीन-तीन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जहां आप सब ने आत्मीय स्वागत किया पुस्तकालय भवन के लोकार्पण से हमारे युवा वर्ग के बच्चों को सभी प्रकार के पुस्तक पढ़ने एक जगह उपलब्ध होंगे जिससे परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं साथ ही आज सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत हमारी बेटियों को साइकिल मिल रही है जो खुशी की बात है साइकिल के मिलने से बेटियां को स्कूल पहुंचने में आसानी होगी मैं इस अवसर पर सभी को बधाई व शुभकामना देती हूं आप सबको पता है कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है साथ ही  की बहुत पुरानी मांग सारंगढ़ अब जिला बन गई है जिसमें कि सभी प्रकार के कार्यालय सारंगढ़ में खुल रहे हैं आप सब को बताना चाहूंगी कि मैंने महिला महाविद्यालय की स्वीकृति भी कराई है जो शुरू हो गई है हमारी बेटियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा यही उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे साथ ही मैं और बताना चाहूंगी कि सारंगढ़ जिला बनने से अब आसानी से आप सब का काम होगा और बढ़िया पढ़ लिखकर सब आगे बढ़ेंगे हमारी जिला प्रशासन ने सारंगढ़ में निशुल्क कोचिंग सेंटर की भी शुरुआत की है जिसमें आप सब परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं आप  स समय पर स्कूल आकर बढ़िया से पढ़ाई लिखाई करें और आगे बढ़े कलेक्टर एसपी बने इस अवसर पर प्रमुख रूप से  श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़,श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति,जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम,जनपद सदस्य प्रणय सिह वारे,शाला प्रबंध समिति  अध्यक्ष प्रेम लाल बसंत संरक्षक विशाल कुर्रे एवं व पिण्डरी उपसरपंच कलाभूषण रात्रे,दूजे महिलाने,दुष्यंत महेश,विक्रांत 



महेश एवं पंचगण,समिति के सभी सदस्यगण प्रभारी प्राचार्य उमाशंकर पटेल वरिष्ठ व्याख्याता उत्तरा कुमार भारद्वाज  राजू कुमार बरेठ सुशील कुमार टंडन, माध्यमिक शाला प्रधान पाठक  मनोज कुमार वारे, शिक्षक  टुकराम महिलाने कोमल लहरें एम,पुनंदन सिदार  कश्यप एवं प्राथमिक शाला प्रधान पाठिका हेमवती प्रजा  फुलकुमारी साहू एवं प्रधान पाठक शशि भूषण सिंह एवं लक्ष्मी नारायण पटेल उपस्थित रहे।

0 Response to "विधायक उत्तरी जांगड़े पिंडरी में रंगमंच भूमि पूजन,पुस्तकालय लाइब्रेरी लोकार्पण एवं सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में हुई शामिल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article