स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं को विधायक उत्तरी जांगड़े ने ए सर्टिफिकेट बांटे

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं को विधायक उत्तरी जांगड़े ने ए सर्टिफिकेट बांटे

 


गुड न्यूज छत्तीसगढ़। सारंगढ़

सारंगढ़।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल सारंगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का 'A' प्रमाण पत्र वितरण एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज दिनांक 26.7.23 को सारंगढ़ विधायक एवं अनु. जाति विकास प्राधिकरण  उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि लोकेश्वर पटेल सहा.प्राध्यपक एवं जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला - सारंगढ़ बिलाईगढ़ की गरीमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की उसके बाद कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज कारगिल विजय दिवस की आप सबको बधाई साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने को भी बहुत-बहुत बधाई विद्यालय में जो भी गतिविधियां होती है उन सब से हमको सीखने को मिलती है राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भी एक इकाई है जिसमे स्वयं के जीवन को कैसे आगे बढ़ाना है उसको सिखाती है आप सब इससे जुड़कर निश्चित ही आगे बढ़ेंगे और मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं इस अवसर पर 12वीं पास 30 स्वयं सेवको को 'A' सार्टिफिकेट विधायक के हाथों सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी  राजकुमार जांगड़े, वरिष्ठ व्याख्याता बसंत कुमार दुबे, श्री खेमराज महुवाकर, श्रीमती अभय बैरागी, संस्था प्रमुख सुदिप्त प्रधान, रवि पटेल,  राधेश्याम साव सर, रमेश साहू , बसंती भगत, नेहा ठाकुर, श्रीमती सरीता कुजूर पद्मनी जांगड़े राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवक और सभी छात्र (छात्राएं कार्यक्रम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जायसवाल सर  द्वारा किया गया।



0 Response to "स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं को विधायक उत्तरी जांगड़े ने ए सर्टिफिकेट बांटे"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article