
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी के 85 छात्राओं को विधायक उतरी जांगड़े ने सरस्वती निशुल्क साइकिल किया वितरित
गुड न्यूज छत्तीसगढ़।सारंगढ़
सारंगढ़।संस्था शास उच्च माध्यमिक विधालय हरदी में छग शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 वी में अध्ययनरत 85 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि शाला विकास प्रबंधन समिती अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा,सदस्य शंकर चौहान , सभापती जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती तुलसी विजय बसंत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरिता गोपाल,पंच श्रीमती संतोषी महंत उपस्थित की गरिमामय उपस्थिति में साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुई सर्वप्रथम अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी सरस्वती माता के तैल चित्र में पूजा अर्चना किए तत्पश्चात मंचासीन हुए जहां विद्यालय परिवार ने श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ एवं समस्त अतिथियों का फूल गुलदस्ते से आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम जिला पंचायत सभापति श्रीमती तुलसी बसंत ने संबोधित किया और कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज हमारी बेटियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा साइकिल दी जा रही है अब बेटियां आसानी से स्कूल आकर पढ़ाई लिखाई कर सकेंगी मैं सभी से आह्वान करती हूं कि समय पर स्कूल आकर बढ़िया से पढ़ाई लिखाई करें और अपने माता पिता और गुरु जन का नाम रौशन करें साथ ही गुरुजन भी बच्चों को बढ़िया से शिक्षा दें इसी कड़ी में कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने भी संबोधित किया और कहा कि आप सब ने बहुत ही सुंदर आत्मीय स्वागत किए आप सब का आभार लगातार सभी विद्यालयों में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत साइकिल वितरण किए जा रहे हैं आज आपके स्कूल में भी बड़ी संख्या में बेटियों को साइकिल बांटी गई आप सबको पता है छत्तीसगढ़ सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए काम कर रहे हैं गांव गरीब किसान युवा मजदूर सभी वर्ग खुशहाल हैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने सारंगढ़ को जिले की सौगात दी थी और आज जिले में सभी बड़े अधिकारी बैठ रहे हैं और कामकाज शुरू हो गया है आप सबको बताना चाहूंगी कि मैंने सारंगढ़ में महिला महाविद्यालय भी स्वीकृत कराई है जिसमें आप सब उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे हमारी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ बेरोजगारी भत्ता भी दे रही है और आगे भी लगातार शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्य होंगे आप सब समय पर स्कूल आकर बढ़िया से पढ़ाई लिखाई करें आगे बढ़े और अपने माता-पिता का नाम रौशन करें मेरी गुरुजनों से भी अपेक्षा है कि समय पर स्कूल आकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि हमारे बच्चे कलेक्टर एसपी विधायक बने आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद आभार इस संस्था के प्राचार्य श्रीमती व्ही -
ठाकुर के अगुवाई में सायकल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ इस अवसर पर संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं एफ0एल0 सिदार आर. एल. भारती,एम के जांगड़े,आर0के0 कोशले, एस के स्केला,बी. जोल्हे, मंजू कुर्रे, प्रियंका खुंटे,हेमलता पटेल, सीमा गुप्ता,समता साहू, निलिया बरगाह,एस0 के.यादव प्रमुख रूप उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम के साथ संस्था के एन0एस0एस ईकाई द्वारा "मेरी माटी मेरा देश " के तहत बृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी अतिथीगण एवं संस्था के समस्त स्टॉप स्वयं सेवक छात्र शामिल हुए।
0 Response to "शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी के 85 छात्राओं को विधायक उतरी जांगड़े ने सरस्वती निशुल्क साइकिल किया वितरित"
Post a Comment