हनुमान मंदिर के पास जुवा खेल रहे 6 जुवाड़ी चढ़े घरघोड़ा पुलिस के हत्थे

हनुमान मंदिर के पास जुवा खेल रहे 6 जुवाड़ी चढ़े घरघोड़ा पुलिस के हत्थे


 गुड न्यूज छत्तीसगढ़।रायगढ़

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में चल रहे जुआ/सट्टा पर लगाम लगाने वास्ते क्षेत्र में सक्रीय मुखबीरों को तैनात किया गया था जो आज दिनांक 12.07.2023 को लगाये गये मुखबीरों से सूचना मिला कि ग्राम नवागढ़ हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान आम रोड किनारे कुछ जुआडी रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा अपनी टीम रवाना कर रेड कार्यवाही की गई जो रेड कार्यवाही दौरान जुआडी श्याम दास, मानिक दास, डोलामणी गुप्ता मनीदास संतोष कुमार रात्रे, जलिंधर राठिया सभी निवासी नवागढ़ को जुआ खेलते पकडा गया तथा जुआडियों एवं उनके फड से कुल 3150रू 52 पत्ती तास को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। 


संपूर्ण कार्यवाही में निरी. शरद चंद्रा, सहा.उपनिरी. रामसजीवन वर्मा, आर. भानुप्रताप चंद्रा, आर. प्रहलाद भगत, आर. सुमित उरांव, आर. दीपक भगत का विशेष योगदान रहा।

0 Response to "हनुमान मंदिर के पास जुवा खेल रहे 6 जुवाड़ी चढ़े घरघोड़ा पुलिस के हत्थे"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article